लखनऊ, जनवरी 30 -- -मरीजों को एक माह बाद मिल रही हैं दवाएं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में असाध्य बीमारियों से पीड़ितों को समय पर दवाएं नहीं मिल रही हैं। मरीजों को मुफ्त दवा के लिए 20 से 30 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। मरीज डॉक्टरों से शिकायत कर रहे हैं। इसके बावजूद समस्या का हल नहीं हो रहा है। मजबूरन गरीब मरीज बाजार से दवा खरीदने को मजबूर हैं। केजीएमयू में असाध्य, विपन्न, आयुष्मान, पंडित दीन दयाल, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष समेत दूसरी योजनाओं का संचालन हो रहा है। इसके तहत गरीब व गंभीर बीमारी से पीड़ितों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। डॉक्टर की सलाह पर मरीजों को मुफ्त दवाएं भी योजना के तहत मुहैया कराई जाती है। मरीजों को दवा के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। 20 से 30 दिन बाद मरीजों को दवा नहीं मिल पा रही है। समय पर दवा न...