वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 31 -- धर्मांतरण और यौन शोषण मामले में आरोपी लखनऊ के केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर के निकाहनामा में गवाह के मामले में गिरफ्तार शारिक खान को चौक पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि शारिक ने आगरा की महिला डॉक्टर के निकाह और धर्मांतरण से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। शारिक के खिलाफ चौक पुलिस अब कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धारा भी मुकदमे में भी बढ़ाएगी। शारिक की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शारिक खान मूल रूप से पीलीभीत के न्योरिया का रहने वाला है। शारिक और रमीज के पिता दोनों दोस्त हैं। इस कारण शारिक और रमीज में भी बहुत अच्छी पटती है। शारिक काफी समय रमीज के साथ उत्तराखंड के खटीमा स्थित उसके घर पर भी रहा है। र...