लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। केजीएमयू नर्सिंग कॉलेज के एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के पहले वर्ष के छात्रों के लिए प्रेरण कार्यक्रम कलाम सेंटर में हुआ। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रश्मि पी. जॉन ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं को बेहतर नर्सिंग और मरीजों की देखभाल और उनसे व्यवहार का तरीका बताया। कार्यक्रम में केजीएमयू विशाखा समिति प्रतिनिधि डॉ. मोनिका कोहली, डीन छात्र कल्याण डॉ. आरएएस कुशवाहा, नर्सिंग डीन डॉ. पुनीता माणिक, प्रो. वीसी डॉ. अपजीत कौर, डॉ. सुधा मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...