लखनऊ, जुलाई 14 -- मुख्यमंत्री ने रखी नये प्रशासनिक भवन की आधारशिला - 48 करोड़ की लागत से बनेगा डायग्नोस्टिक लैब एवं पेशेंट रिलेटिव एकमोडेशन फैसिलिटी ब्लॉक, पांच मंजिल का भवन होगा - 450 बेड की होगी पेशेंट रिलेटिव एकमोडेशन फैलिसिटी ब्लॉक की क्षमता, मिलेगी घर जैसी सुविधा - नये प्रशासनिक भवन को भी सीएम ने दिये पंख, 48 करोड़ की लागत से बनेगा दो मंजिला भवन, 100 वाहनों की होगी पार्किंग - न्यू गेस्ट हाउस का होगा विस्तार, फर्नीचर से सुसज्जित होंगे 14 कक्ष, डॉक्टर्स को ठहरने के लिए नहीं पड़ेगा भटकना लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू का प्रशासनिक भवन जल्द ही नये कलेवर में नजर आएगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को केजीएमयू के नये प्रशासनिक भवन, अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब और पेशेंट एकमोडेशन फैसिलिटी ब्लॉक के साथ न्यू गेस्ट हाउस की आधारशिला रखी। यह तीनों निर्म...