लखनऊ, जुलाई 15 -- लंबे इंतजार के बाद केजीएमयू के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। तमाम औपचारिकताओं के बाद केजीएमयू को 2.5 एकड़ जमीन पर कब्जा मिल गया है। अब केजीएमयू ने विस्तार का खाका खींचने की कवायद शुरू कर दी है। वर्ष 2023 में शासन ने ट्रॉमा सेंटर के सामने स्थित संस्कृत शिक्षा परिषद व शिक्षा भवन के निकट जुबली इंटर कॉलेज हॉस्टल के पास जमीन केजीएमयू को देने पर सहमति बनी थी। कागजी कार्रवाई पूरी न होने से अभी तक संस्थान को कब्जा नहीं मिल पाया था। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि अब भूमि का कब्जा मिल गया है। संस्कृत शिक्षा परिषद की कुल .7 एकड़ जमीन है। वहीं, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के हॉस्टल के पास 1.8 एकड़ भूमि मिली है। यहां कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल खोलने की योजना है। यहां बैचलर ऑफ रेडियोथेरेपी, बैचलर ऑफ एक्स-रे टेक्नीशियन, अप्थलोमोलॉजी, ओटी ट...