लखनऊ, सितम्बर 30 -- केजीएमयू का सालाना जलसा रैप्सोडी नौ से 11 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेडिकल छात्र-छात्राएं नाटक, नृत्य, गीत-संगीत और फिटनेस आदि को लेकर प्रैक्टिस में जुट गए हैं। आयोजक सदस्य कृति राय, पावनी चौहान, अविरल और हर्षवर्धन ने बताया कि फिटनेस और उत्सव का अनोखा संगम रैप्सोडी में देखने को मिलेगा। क्लाइंब माइल्स 2.0 थीम है। हर्षवर्धन ने बताया कि रैप्सोडी के प्री-फेस्ट इवेंट के रूप में सुबह की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। पांच अक्तूबर को सुबह 6 बजे प्रतिभागी हजरतगंज स्थित कॉफी हाउस से दौड़ की शुरुआत करेंगे। यह दौड़ केजीएमयू के एसपी ग्राउंड तक की जाएगी। इसका मकसद वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे को समर्पित है। पावनी ने बताया कि एसपी ग्राउंड में रंगारंग आयोजन किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...