पीलीभीत, जनवरी 6 -- पीलीभीत,संवाददाता। यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के मामले में फरार चल रहे लखनऊ केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर की तलाश में लखनऊ की चौक कोतवाली की पुलिस ने डॉक्टर के पीलीभीत में न्यूरिया स्थित पैतृक घर में छापा मारा है। हालांकि उक्त घर पूर्व में ही दान कर दिए जाने की बात प्रकाश में आई है। लखनऊ पुलिस ने एक युवक को थाना न्यूरिया बुलाकर पूछताछ भी की थी। पूछताछ के दौरान फरार डॉक्टर के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है। लखनऊ केजीएमयू में पढ़ने वाली एक छात्रा ने केजीएमयू के डॉ.रमीज मलिक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। लखनऊ के चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉक्टर के फरार हो जाने के कारण उसका गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रख...