लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू की गैर-शैक्षणिक नियमित पदों पर भर्ती की परीक्षा शुक्रवार शांति पूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। करीब 80 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। केजीएमयू प्रशासन ने टेक्नीकिल और नॉन टेक्नीकल पदों पर भर्ती को दो चरणों में कराने का फैसला किया था। पहले चरण के तहत आठ प्रकार के करीब 180 पदों पर भर्ती की परीक्षा हुई। इसमें रेडियोलॉजी, आप्थोमेलॉजी, ईएनटी, ओटी असिस्टेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि करीब 30 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होना था। जिसमें लगभग 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर हुई। प्रवक्ता ने बताया कि बरे...