लखनऊ, सितम्बर 26 -- केजीएमयू में मरीजों की सस्ती दवाएं चोरी छिपे बाजार में बेची जा रही हैं। कुछ कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत हो सकती है। ऐसी आशंका केजीएमयू हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के अधिकारियों ने जाहिर की है। इस संबंध में एचआरएफ प्रमुख की तरफ से पत्र भी जारी किया गया है। केजीएमयू में 16 से अधिक एचआरएफ के मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है। इसमें मरीजों को 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं और इम्प्लांट की बिक्री होती है। मरीजों को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए लगातार स्टोर भी खोले जा रहे हैं। विभागवार स्टोर खोले जा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग साठगांठ कर एचआरएफ की दवाएं बाजार में बेची जा रही हैं। एचआरएफ के स्टोर से सस्ती दर पर दवाएं खरीदी जा रही हैं जिसे बाजार में बेचा जा रहा है। भनक लगने के बाद एचआरएफ अफसरों में खलबली मच गई है। आनन...