कौशाम्बी, जनवरी 25 -- जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को केजीएन स्पोर्टिंग क्लब पश्चिमशरीरा और अमृत स्पोर्टिंग क्लब अंधावा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में केजीएन क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमृत स्पोर्टिंग क्लब को 77 रन से पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केजीएन स्पोर्टिंग क्लब पश्चिम शरीरा ने निर्धारित 16 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 280 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज सरताज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 19 छक्के और आठ चौकों की मदद से 158 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा सत्यम पटेल ने 27 गेंदों में छह छक्कों की सहायता से 62 रन का अहम योगदान दिया। अमृत स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाज रोहित ने दो विकेट हास...