लातेहार, सितम्बर 22 -- बेतला, प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पंचायत स्तरीय आमसभा केचकी पंचायत सचिवालय में आगामी 02 अक्टूबर को होगी।जानकारी अभियान के मास्टर ट्रेनर श्याम मनोहर यादव ने दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से पंचायत के केचकी और कंचनपुर दो गांव को आदिवासी ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। उक्त दोनों गांव में गत 17-18 सितंबर को आयोजित ग्रामसभा में पांच वर्षीय कार्य योजना भी तैयार कर लिया गया है।इसी के आलोक में दो अक्टूबर को पंचायत स्तरीय आमसभा का आयोजन किया गया है। वहीं ट्रेनर यादव ने उक्त आमसभा में लोगों से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...