आगरा, नवम्बर 7 -- क्रिसमस पर्व की तैयारियों के तहत भावना क्लार्क्स इन होटल में पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी हुई। मुख्य अतिथि अभया भालेकर रहीं। होटल के शेफ अजीत सिंह, टीम, स्टाफ और अतिथियों ने सूखे मेवों और सुगंधित पेयों को परंपरागत तरीके से मिलाया। अजीत सिंह ने प्रयुक्त सामग्रियों का परिचय कराया। महाप्रबंधक जयवीर सिंह ने कहा कि यह परंपरा स्वाद और खुशियां साझा करने का अवसर देती है। सामग्री 15 दिन तक फर्मेंटेशन के बाद क्रिसमस केक बनाने में उपयोग होगी। अभय पाल सिंह, योगिंदर सिंह, गौरव जैन, कुलदीप कुमार और कुलदीप चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...