नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा। क्रिसमस और नववर्ष पर खाद्य पदार्थों में मिलावटी रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार को जिले में कई दुकानों पर छापेमारी की और केक के सात नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश कुमार ने बताया कि ग्रेनो के जगत फार्म स्थित मोदी बेकर्स जोन से एप्पल पेस्ट्री एवं ब्लू बेरी कैक का एक-एक लिया। वहीं, सेक्टर-83 ए-94 स्थित एफए गिफ्ट प्रा लिमिटेड की बेकरी की निर्माणशाला से कोका पाउडर एवं रेड वेलवेट केक के दो नमूने लिए। सेक्टर-19 अरण्या मार्केट स्थित सेवन हैवेन डेजर्ट्स, फ्यूचर फेवरिट से ब्लैक फॉरेस्ट केक और उसी मार्केट स्थित एफएनपी केके, द बेकिंग मॉमी की विनिर्माणशाला से रेड वालनट केक का नमूना लिया। हरवीर मार्केट से पूजा केक एंड...