सोनभद्र, अगस्त 30 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड ने शनिवार को ग्रुप के चेयरमैन पीपी रेड्डी का जन्म दिन केक काटने के बाद मिष्ठान वितरण कर मनाया। विद्युत गृह के कर्मचारियों के लिए आयोजित एक विशेष लंच कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की शुरूआत स्टेशन हेड द्वारा केक काटकर की ग यी। इसमें हेड ओएण्ड एम संतोष कुमार दुबे समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने चेयरमैन पीपी रेड्डी के दीर्धायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की और शुभकामनाएं प्रेषित की। चेयरमैन के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके मार्गदर्शन में संगठन के उत्तरोतर विकास की कामना की गयी। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा,एसडी सिंह,वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एसके द्विवेदी,उपमहाप्रबन्धक सुखेन मिश्रा समेत तमाम विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...