भदोही, जनवरी 1 -- भदोही, संवाददाता। वर्ष 2026 का आगाज बुधवार की रात 12 बजे से हो गया। कालीन नगरी के लोगों ने जोरदार इस्तकबाल किया। युवाओं ने कहीं पर केक काटा तो कहीं पर डीजे की धुन तक जमकर थिरके। उधर, मंदिरों में बुधवार की शाम सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। बता दें कि जिले के सीता समाहित स्थल मंदिर, बड़े हनुमान जी मंदिर, शिव मंदिर, पार्किंग स्थल, महर्षि वाल्मीकि आश्रम, सहित गंगा तट का भारी भरकम एरिया लोगों से गुरुवार को भरा रहेगा। जिला प्रशासन को भी भीड़ जुटने का अंदाजा है। ऐसे में जवानों की तैनाती बुधवार से ही कर दी गई है। जगह-जगह बैरियर लगा देने से ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल की जाएगी। कैलेंडर नए साल को लेकर युवाओं में उत्साह ज्यादा नजर आया। कई स्थानों बाटी-चोखा का भी लोगों ने आयोजन किया। उधर, सुरक्षा को लेकर पुलिस क...