सहारनपुर, सितम्बर 7 -- देवबंद तहसील क्षेत्र के कई गांवों में गुर्जर समाज ने रविवार को केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। रविवार को गांव चौंदाहेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राव कुर्बान अली, किसान यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शुभाष चौधरी और पूर्व एमएलसी चौ. गजे सिंह के पुत्र दीपक पंवार ने कहा कि सचिन पायलट देश के गुर्जरों का गौरव है। कहा कि वह अपने पिता राजेश पायलट के समान कुशल राजनीतिज्ञ है और गुर्जर समाज का मान बढ़ाने का काम करते है। इस दौरान कांग्रेसजन ने सचिन पायलट की नीतियों और नेतृत्व की सराहना करते हुए युवाओं से उनके चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वहीं, बन्हेड़ा खास, मझोल, जटोल में भी सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। सुधीर कुमार, दीपक...