उन्नाव, नवम्बर 15 -- हिलौली। एक होटल में पूर्व विधायक उदयराज यादव का जन्मदिन सपाइयों ने धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उनका मुंह मीठा कर उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। हिलौली स्थित होटल में पूर्व विधायक उदयराज यादव का 66 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सपा के पुरवा विधानसभा उपाध्यक्ष संजय यादव गौरव व मुंतसिर खान ने पूर्व विधायक उदयराज यादव को केक खिलाकर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बताया कि विधानसभा में दर्जनों जगह जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर बीतेंद्र, अयोध्या प्रसाद, राजू, ब्रज किशोर, जीतू, अमित, अजीत, दुर्गेश, गिरजा शंकर, डॉ सुशील, राम सजीवन रावत, इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...