श्रावस्ती, सितम्बर 23 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को जिला अस्पताल भिनगा में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही लाभार्थी महिलाओं को बेबीकिट देकर सम्मानित किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार की अध्यक्षता में व महिला कल्याण विभाग की ओर से किया गया। कार्यक्रम में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। एडीएम ने अभिभावकों को कन्या जन्म की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार अवश्य दें। उन्होंने संबंधित को सभी जन्मी बालिकाओं का जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. राजपाल सिंह ने बच्चियों के स्वास्थ्य तथा साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर ...