लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- नगर पालिका अध्यक्ष डा. इरा श्रीवास्तव ने मंगलवार को एलआईसी कार्यालय पर केक काट कर बीमा सखी अभिकर्ता योजना की पहली वर्षगांठ के आयोजन का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर उत्कृष्ट बीमा व्यवसाय करने वाली महिला कैरियर अभिकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बीते वर्ष नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुरू की गई एलआईसी की बीमा सखी योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जीवन बीमा निगम ने महिलाओं को अपने आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण का एक बेहतर अवसर प्रदान किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि खीरी की महिलाएं इस योजना के जरिये अपनी क्षमताओं को सिद्ध करेंगी। ए...