प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की स्थानीय इकाई की ओर से रविवार को शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में फादर्स डे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कर्मचारी नेता कृपाशंकर श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र खरे, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि पिता का अस्तित्व संसार में बहुत व्यापक है। इस मौके पर केक काटकर खुशियां साझा की गईं। जिलाध्यक्ष रिन्कू श्रीवास्तव ने कहा कि संतान के सपने को साकार करने में पिता की अहम भूमिका होती है। उमेश चन्द श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...