पटना, फरवरी 29 -- आईएएस अधिकारी केके पाठक ने विवादों के बीच बिहार छोड़कर दिल्ली जाने का फैसला लिया है। उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए नीतीश सरकार को आवेदन दिया, जिसे मंजूर कर लिया गया है। वर्तमान में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद संभाल रहे केके पाठक चर्चित आईएएस अधिकारी हैं। शिक्षा विभाग में बीते 8 महीने में उनका कार्यकाल काफी विवादों भरा रहा। इस दौरान वे मंत्री और राज्यपाल तक से भिड़ गए। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए उन्होंने कई सख्त फैसले लिए। इसका शिक्षकों से लेकर पदाधिकारियों ने जमकर विरोध किया। उनके खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संग्राम हुआ।  केके पाठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते आईएएस अधिकारी माने जाते हैं। नीतीश सरकार उन्हें साल नवंबर 2021 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लेकर आई थी। उस समय उन्हे...