चम्पावत, मई 29 -- चम्पावत। केके तिवारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के नए प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यह पद पूर्व प्राचार्य संजय शुक्ला के स्थानांतरण के पश्चात विगत एक वर्ष से रिक्त चल रहा था। प्राचार्य पद का कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इसके अलावा इस प्रतिष्ठान को उत्तराखंड के अग्रणी शैक्षिक संस्थानों की श्रेणी में शामिल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...