लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- लहरी क्लब, उन्नाव में आयोजित माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्रतियोगिता में जिले की ओर से अंडर-19 बालक वर्ग, अंडर-19 बालिका वर्ग और अंडर-17 वर्ग की टीमें शामिल हुईं। अंडर-19 बालक वर्ग में कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीम ने लखनऊ जिले की टीम को हराकर खिताब जीता। इसी तरह अंडर-19 बालिका वर्ग में भी कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में लखनऊ की टीम को पराजित किया। अंडर-17 वर्ग में भी लखीमपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा और जिला क्रीड़ा सचिव राम किशोर सैनी ने खिलाड़ियों, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा खेल शिक्षकों को बधाई दी। विजेता खिलाड़ियों के विद्याल...