कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) अंडर-35 वर्ग में शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें सीएसके ने अनप्रेडिक्टेबल को 89 रन से पराजित किया और फाइनल में प्रवेश किया। जाजमऊ स्थित एवरेस्ट मैदान पर सीएसके ने 23.3 ओवर में 169 रन बनाए। टीम की ओर से पुस्कर ने 50 रन व राजा ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में संतोष गुप्ता ने चार, नीरज व डॉ. अभिषेक ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में अनप्रेडिक्टेबल की पूरी टीम 17.2 ओवर में 80 रन पर सिमट गई। युवराज सिंह ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दीपक ने चार, बलसुनीत राव ने तीन विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच दीपक कुमार को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...