दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में उपशास्त्री से लेकर आचार्य तक की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। अब छात्र 19 मई से 14 जून तक परीक्षा फॉर्म भर सखेंगे। पहले यह तिथि 19 से 31 मई तक निर्धारित थी। पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि उपशास्त्री सत्र 2023-25, शास्त्री प्रतिष्ठा, सामान्य तृतीय खण्ड सत्र 2022-25 और आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के छात्र छह जून तक बिना विलम्ब शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं। सात से 10 जून तक सामान्य विलम्ब शुल्क लगेगा। 11 से 14 जून तक विशेष शुल्क के साथ फॉर्म जमा किया जा सकता है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा ने स्पष्ट किया कि जिन महाविद्यालयों को बिहार सरकार से सम्बद्धता नहीं मिली है, वे अगर फॉर्म भरते हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की...