लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज परिसर में वाद-विवाद समिति के तत्वावधान में सोमवार को आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने की। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता के प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. डॉ. हितेन्द्र पटेल उपस्थित थे।मुख्य वक्ता प्रो. पटेल ने अपने विस्तृत व्याख्यान में कहा कि भारत के इतिहास में वर्ष 1975 का आपातकाल लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सबसे बड़े संकट के रूप में दर्ज है। उन्होंने बताया कि एक चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार ने आपातकाल लगाकर देश में तानाशाही प्रवृत्ति को जन्म दिया, जिससे कार्यपालिका, न्यायपालिका...