मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग में नई छात्र परिषद का गठन हुआ। सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए शपथ ग्रहण हुआ। वेदांत प्रेम खरे जूनियर हेड बॉय, एली जैन जूनियर हेड गर्ल, सौरिश नेगी जूनियर वाइस हेड बॉय व आराध्या गुप्ता जूनियर वाइस हेड गर्ल ने अपनी टीम के साथ कार्यों को निष्ठापूर्वक करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि गरिमा सिंह (एडिशनल कमिश्नर, मेरठ) का स्वागत विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना ने किया तथा डायरेक्टर्स मनमीत खुराना, हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर के साथ दीप प्रज्जवलन किया। छात्र परिषद के साथ चारों सदनों के कैप्टन, डिसिप्लिन इंचार्ज आदि को मुख्य अतिथि एवं वाइस चेयरमैन ने बैज पहनाकर शपथ दिलाई। पिछले वर्ष के हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने नवगठित छात्र परिषद को मशाल देते ह...