रुडकी, सितम्बर 26 -- कन्हैया लाल डीएवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति 2005 की संस्तुतियों के आधार पर कराने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार को छात्रसंघ चुनाव 2025 को लिंगदोह समिति 2005 की संस्तुतियों के आधार पर किया जाएगा। बैठक में चुनाव के कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। प्राचार्य सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव की कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर चुनाव करवाया जाएगा। इसमें सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद छात्राओं के लिए आरक्षित रखा जाएगा। कहा कि चुनाव के लिए जल्द ही शिक्षको...