रुडकी, सितम्बर 8 -- केएलडीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को 84 यूके बटालियन एनसीसी की ओर से एनसीसी कैडेट्स भर्ती का आयोजन किया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक व बौद्धिक दक्षता की परीक्षा ली गई, जिसमें 34 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कमान अधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. किरण भारती ने भी सहयोग प्रदान किया। भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया, जिसमें पुश-अप, सिट-अप, सामान्य चिकित्सा परीक्षण और दौड़ आदि शामिल थे। भर्ती में महाविद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 34 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। एनसीसी भर्ती टीम में ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज पाल, हवलदार भरत सिंह और हवलदार सुरजीत सिंह सहित अन...