धनबाद, अगस्त 2 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कुमारधुबी मेटल कास्टिंग एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की जमीन से अवैध कब्जा हटेगा। वहीं कर्मियों के स्वीकृति दावे का 50 प्रतिशत रकम वितरित की जाएगी। निरसा विधायक अरूप चटर्जी की ओर से मार्च 2022 में ध्यानाकर्षण के तहत मामले को उठाया गया था। उक्त मामले में उद्योग विभाग की ओर से सरकार के अवर सचिव की ओर से कार्यान्वयन प्रतिवेदन में 25 जुलाई को यह जानकारी दी गई है। कार्यान्वयन प्रतिवेदन में लिखा गया है कि प्रस्तुत मामले में ऑफिसियल लिक्विडेटर झारखंड हाईकोर्ट की सूचना के अनुसार कुमारधुबी मेटल कास्टिंग एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (केमएमसीईएल) संपत्तियों की नीलामी झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के तहत 21 दिसंबर 2022 को की गई थी। निविदा की शर्तों के अनुसार राकेश कुमार सिंहानियां, निदेशक एपिकल एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड की ओर स...