पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- पिथौरागढ़। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा पौधरोपण आंदोलन 295 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में महाराष्ट्र से आए पर्यटक सुमंथ व राजिता ने पौधरोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधरोपण किया। पर्यटकों ने कहा कि वे घूमने के लिए कुमाऊं क्षेत्र में आए। उन्होंने कहा कि यह मुहिम रंग लाने लगी है। जिसमें पर्यटकों को भी देवभूमि में आकर पर्यावरण संरक्षण के जैसे महान कार्य में शामिल होने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने गुरुरानी द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगों के निस्तारण के साथ उनको सम्मानित भी करना चाहिए। इधर गुरुरानी ने कहा कि उनका...