गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की काऊ प्रोटेक्शन सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केएमपी हाईवे के पास पुखरपुर टोल से पशु तस्करी का प्रयास विफल कर दिया है। पुलिस टीम ने एक टाटा ऐस गोल्ड गाड़ी को रोका, जिसमें ठूंस-ठूंसकर भरे पशुओं को को बरामद किया गया। गाड़ी चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 जुलाई रात को ईएएसआई राजेंद्र कुमार काऊ प्रोटेक्शन सेल में तैनात हैं। सिपाही सरजीत सिंह और एसपीओ मनोज के साथ केएमपी पर पचगांव टोल के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, एक टाटा ऐस गोल्ड गाड़ी का चालक फर्रूखनगर केएमपी की तरफ से बहुत तेज रफ्तार और लापरवाही से आता दिखा। सामने पुलिस पार्टी को देखकर चालक ने अचानक अपनी गाड़ी रोकी और वापस मोड़ने की कोशिश करने लगा। पीछे से अन्य गाड़ी आ जाने के कारण वह अपनी गाड़ी को पूरी ...