धनबाद, सितम्बर 22 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। गजलीटांड़ में चल रहे 30वें शहीद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार को बीसीसीएल व केएफसी टाटा भेलाटांड़ के बीच हुई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने निर्धारित समय तक संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीम शून्य-शून्य की बराबरी पर रहा। अंत में निर्णायक ने टाईब्रेकर शॉट का निर्णय लिया। जिसमें केएफसी ने बीसीसीएल को 4-2 से पराजित किया। मैच में केएफसी के गोलकीपर पृथ्वी भुईयां को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर सच्चिदानंद सिंह, हुलाश यादव, प्रधान यादव, मंटू सिंह, जाबिर आलम, जाकिर आलम, अशोक भुईया, सुरेश मेहरा आदि उपस्थित थे। वहीं निर्णायक मंडली में सादुल्लाह अंसारी, हराधन पंडित व सुरेश हरि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...