सुल्तानपुर, मई 28 -- सुलतानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित केएनआईटी कैंपस के हॉस्टल में मंगलवार की रात एक बजे के करीब अचानक हुए बम के धमाके से हड़कंप मच गया। इस घटना से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ वार्डन सहम गए। बाहर निकलने पर पता चला कि धमाके से कई कमरों की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। साथ ही पर्दे के चिथड़े हो गए हैं। वार्डन ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। हॉस्टल में विस्फोट की सूचना से वार्डेन ने संस्था के डायरेक्टर को अवगत कराया। इस पर डायरेक्टर ने वार्डेन को रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया। डायरेक्टर के पत्र के आधार पर प्रभारी वार्डन डॉक्टर आरुणि सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस सूत्रों की मानें तो दी गई तहरीर में प्रथम वर्ष के नौ छा...