लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय द्वारा 28 मई मंगलवार को शहर के नया बाजार स्थित केआरके हाई स्कूल मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर आयोजित इस मेले में विभिन्न निजी क्षेत्रों के नियोजक भाग लेंगे, जिनमें 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीकॉम, बीएड, बीसीए, आईटीआई, डिप्लोमा धारक एवं अन्य योग्यताधारी युवक युवतियां हिस्सा ले सकते हैं। यह मेला पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया की इस मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। अधिक से अधिक आवेदकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम के द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए केआरक...