कानपुर, दिसम्बर 11 -- सरसौल। महाराजपुर के रूमा स्थित केआईटी (कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में गुरुवार को छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरे दिन छात्रों का हंगामा चलता रहा। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी बुलंद करते हुए छात्र हाईवे पर पहुंच गए और जाम करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छात्रों को खदेड़ दिया। इससे आक्रोशित छात्र कॉलेज परिसर में ही शाम पांच बजे तक नारेबाजी कर हंगामा करते रहे। केआईटी में गुरुवार सुबह पहुंचे बीटेक के छात्र काफी आक्रोशित नजर आए। उन्होंने सभी कक्षाएं बंद करा दीं और परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन ने उनके साथ बेइमानी की है। उन्हें ऑटोनामस बताकर कॉलेज में दाखिला दिया गया था। ऑटोनामस के नियमों के अनुसार ही पिछले वर्ष परीक्षाएं क...