गिरडीह, सितम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। खंडोली प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईटी) गिरिडीह में सोमवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के निदेशानुसार प्रदीप कुमार सिन्हा प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में इंडक्शन प्रोग्राम 2025 का शुभारंभ हुआ। इसी के साथ नए सत्र 2025-28 में नामांकित छात्र छात्राओं की कक्षाएं भी प्रारंभ हुईं। बताया गया कि यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक लगातार चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सेटलर सह अध्यक्ष विवेकानंद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गिरिडीह ने नए सत्र में नामांकित छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि शुक्ला रानी, सचिव विवेकानंद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गिरिडीह ने भी छात्राओं को मोटिवेट करते हुए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने की शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम में नए ...