वाराणसी, दिसम्बर 16 -- मिर्जामुराद, संवादा। काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) में फीस, परीक्षा प्रणाली और हॉस्टल अव्यवस्था को लेकर सोमवार को छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा। बीटेक, बीबीए, बीसीए और एमबीए प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट पर धरना देते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने 18 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया। हालांकि छात्रों का आरोप है कि छुट्टी की घोषणा को लेकर कोई लिखित आदेश नहीं दिखाया गया। हंगामे की सूचना पर एसडीएम राजातालाब शांतनु सिनसिनवार, एडीसीपी वैभव बांगर और एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रवेश के समय कॉलेज को स्वायत्त (ऑटोनॉमस) शासी संस्थान बताकर अधिक फीस वसूली गई...