विकासनगर, मई 6 -- रुद्र सेना ने पहलगाम घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मंगलवार को एक होटल में मीडिया से वार्ता करते हुए घटना की कड़ी निंदा की। रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि पहलगाम हमले का दोषी पाकिस्तान है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है, लिहाजा इस बार केंद्र सरकार को निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के अस्तित्व को ही मिटा देना चाहिए। उन्होंने कहा देश की जनता भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई की मांग सरकार से कर रही है। उन्होंने लाइन जीवनगढ़ स्थित एक शिक्षण संस्थान से जुड़े कुल लोगों की जांच कराए जाने की मांग भी सरकार से की है। इस दौरान राजेंद्र चौधरी, प्रवीण, विजयपाल डोभाल, नवीन खन्ना, विशाल गोस्वामी, उषा, ईसम सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी...