चतरा, जून 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भाजपा इटखोरी मंडल की बैठक कोनी पंचायत के देवी मंडप में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के निमित्त शक्ति केंद्र पर चौपाल आयोजित किया गया है। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने कहा कि देश की जनता ने विकसित भारत, स्वाभिमान भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा किया है। जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जनता की उम्मीदों और विश्वासों पर मोदी सरकार लगातार 11वें बर्ष भी खरा उतर रही है। मंडल अध्यक्ष देवकुमार सिंह ने कहा कि भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की बेमिसाल उपलब्धियों को लेकर जा...