फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- खखरेरू। घटी जीएसटी मिला उपहार-धन्यवाद मोदी सरकार अभियान के तहत कस्बे के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें घटी जीएसटी की दरों को लेकर लोगो को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि कंद्र सरकार के नेतृत्व में देश में खासे आर्थिक सुधार हुए हैं साथ ही हर छोटे व बड़े व्यापारियों को भी इससे खासा लाभ मिला है। जीएसटी के स्लैब को बदले जाने के कारण देश के टैक्स ढांचे में पारदर्शिता आई है और व्यापार करना पहले से आसान हुआ है। विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश तेजी से आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रहा है। जीएसटी की दरों के बदलने से व्यापार को नई दिशा मिली है, साथ ही बाजार में स्थिरता आई है। इससे आम आदमी को खासी राहत मिली है, केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगो को ध्यान म...