बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करने भारत सरकार के सचिव रियाजुल हक, निदेशक वित्त विपुल कुमार त्रिपाठी एवं गन्ना निदेशालय उप्र के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह द्वारा किसान कल्याण केन्द्र पहुंची। टीम ने निर्मित किसान कल्याण केन्द्र निरीक्षण किया गया। खरीफ उत्पादन रणनीति पर चर्चा एवं यंत्रीकरण के लाभार्थी कृषकों व कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा की गई। बैठक में टीम द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थियों एवं कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता की। आमदनी एग्रो प्रोड्यूसर के निदेशक शाकिब, राम आसरे एग्रो प्रोड्यूसर हरख के निदेशक कुलदीप एवं हरख फार्मर प्रोड्यूर कम्पनी के निदेशक वीरेन्द्र वर्मा द्वारा अपने कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से कि...