सहारनपुर, जून 16 -- बेहट केंद्र में सरकार के 11 साल पूरे होने पर रविवार को बेहट मंडल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व विधायक ने नरेश सैनी ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को पूरी दुनिया ने देखा और भारत दुनियां चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इन 11 सालों में दलितों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई। सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार, गरीबों को मुफ्त इलाज की सविधा, नारी सशक्तिकरण, किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, गरीबी कम करने समेत हर क्षेत्र में काम किया गया। जिला उपाध्यक्ष एवं डीसीडीएफ के चेयरमैन सोनेंद्र राणा, जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, गन्ना विकास समिति के...