चाईबासा, नवम्बर 7 -- चाईबासा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बसा टोंटो में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत चाईबासा विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात वंदे मातरम गीत गया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रताप कटिहार महतो के द्वारा किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने सभी अतिथि एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आत्मनिर्भर संकल्प भारत की विशेषता को बताया गया। और संगठन के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान की गति की रूपरेखा बताई। जिसके तहत आगामी दिनों में सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पंचायत एवं बूथ में घर-घर जाकर संपर्क अभियान कर स्वदेशी विदेशी वस्तुओं की सूची वितरण करेंगे और लोगों से आग्रह करेंगे कि अधिक से ...