बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बीहट,निज संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बरौनी अंचल के 25 वें सम्मेलन में जिला सम्मेलन के लिए 35 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का चयन किया गया।सम्मेलन में नई कार्यकारिणी के गठन होने तक पुराने कार्यकारिणी बने रहने की सहमति दी गई।बीहट के संस्कार भवन में बुधवार की शाम हुए अंचल सम्मेलन की अध्यक्षता नूर आलम तथा अशोक पासवान ने संयुक्त रूप से की। तेघड़ा विधायक के द्वारा झंडोत्तोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की गई।पार्टी के दिवंगत साथी तथा शहीदों के तैल चित्र पर नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी श्रम कानून के जरिए मजदूरों का शोषण कर रही है। वोट के अधिकार को भी समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। हम साथी लड़ेंगे ऐसी ताकतों के खिलाफ सागंठनिक एकता को मजबूत ...