पिथौरागढ़, जनवरी 15 -- पिथौरागढ़। जीआईसी आठगांवशिलिंग में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गुरुवार को शिविर में लोगों ने 75 शिकायतें दर्ज कराई,जिसमें से 63 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया और 12 शिकायतों को संबधित विभागों को भेजा। राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, कृषक व कृषक कल्याण विभाग, उद्यान , समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टाल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान दायित्वधारी गणेश भंडारी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता,पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...