गाजीपुर, फरवरी 23 -- जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र पर पहुंचें मरीजों का चिकित्सक डॉ. अमित चौरसिया ने मरीजों का इलाज किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए 35 मरीजों के स्वास्थ्य जांच हुई उसके बाद दवा दिया गया। चिकित्सक डॉ. अमित चौरसिया ने बताया कि बुखार, सर दर्द, जुकाम, दस्त उल्टी के मरीज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुंचे। जिनका समुचित ढंग से दवा देकर इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज को मायूस होकर नहीं लौटने दिया गया। सभी की बारी बारी से उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...