देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि नई व्यवस्थाओं के माध्यम से मनरेगा के मूल स्वरूप को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का नया कानून 'वीबी-जीराम जी' मनरेगा के काम के अधिकार वाले सिद्धांत को कमजोर कर रहा है और इस महत्वपूर्ण योजना से महात्मा गांधी का नाम हटा दिया गया है। राज्यों पर डाला आर्थिक बोझ, मजदूरों से छीनी गारंटी आलोक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने गुपचुप तरीके से योजना के वित्तीय ढांचे में बदलाव कर दिया है। पहले इस योजना में केंद्र का अंशदान 90% होता था, जिसे अब घटाकर 60% कर दिया गया है, जबकि राज्यों का हिस्सा 10% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब मजदूरों को मांग के...