जौनपुर, दिसम्बर 7 -- जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की मनमानी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलें में बोर्ड की ओर से कुल दो सौ परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई है, लेकिन केंद्र निर्धारण में अनियमितता के आरोप भी सामने आए हैं। सूची पर कुल 269 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। इन आपत्तियों पर निर्णय लेने के लिए गठित कमेटी की बैठक की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि केंद्रों की प्रस्तावित सूची पर आई सभी आपत्तियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। कमेटी की आज की बैठक के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय जारी किया जाएगा। आपत्तियों में मुख्य ...