रुद्रप्रयाग, नवम्बर 29 -- केंद्र व राज्य सरकार के अनेक विकास कार्यों को लेकर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। उत्तराखंड न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन रहा है, बल्कि आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कहा कि केंद्र सरकार की 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं पर आज राज्य में कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ-बदरीनाथ में मास्ट...